उझानी,(बदायूं)। मंडी समिति गेट पर गल्ला खरीदने का फड़ लगाने वाले दो युवकों में मारपीट हो गई जिसमें एक फड़ वाला युवक घायल हो गया। घायल युवक ने पुलिस को तहरीर दी है।
बुधवार की सुबह नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी राम पुत्र सुखराम ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह गल्ला मंडी के गेट नम्बर दो के सामने फड़ लगाकर गल्ला खरीदता है पास में ही मौहल्ला गंजशहीदा निवासी दिलशाद गल्ला खरीदने का फड़ लगाता है जो अक्सर उसके फड़ पर आने वाले ग्राहकों को बुला लेता है। राम सिंह ने तहरीर में लिखा है जब आज सुबह वह पड़ोसी फड़ वाले से शिकायत करने गया तो वह गाली.गलौच करने लगा जब मैंने गालियां देने को मना किया तो पड़ोसी दिलशाद ने उसे डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल राम सिंह को परिजनों ने नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार किया वहीं घायल अपना प्राथमिक उपचार कर घर चला गया।