जनपद बदायूं

रासेयो में छात्राओं को बताया योग का महत्व

बिसौली,(बदायूं)। डीआरए राजकीय महाविद्यालय की रासेयो छात्रा इकाई के सात दिवसीय शिविर के छठे दिन योग महोत्सव मनाया गया। योग शिक्षक डा. हुकुम सिंह ने छात्राओं को योग का महत्व बताया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं को विभिन्न योग भी सिखाए।

शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डा. पारूल रस्तोगी, डा. मंजूषा, डा. राजेश कुमार, साहिबा शेख, रीना, निर्जला, अरविंद, सलोनी, पूनम, मानसी, कोमल, मौसमी गौतम, प्रभा मौर्य, दिव्या सिंह, निकेता, वंदना, साक्षी शर्मा, आभा यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!