बिसौली,(बदायूं)। आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक ग्रामीण ने आज तड़के मामूली से विवाद में अपनी मूकबधिर पत्नी को फावड़े से काट डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शोर शराबा होने पर परिजन व आस पड़ोसी मौके पर पहुंचे और वारदात को देख कर सन्न रह गए। परिजनों ने हत्या की सूचना कोतवाली पुलिस को दी तब पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या की जानकारी लेने के बाद हत्यारे पति को हिरासत में ले लिया। मूकबधिर महिला की हत्या की सूचना पर एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस और ग्रामीणों से जानकारी हासिल की।
थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के गांव भवानीपुर निवासी भगवानदास मेहनत मजदूरी कर घर चलाता था। उसके पास मात्र एक बीघा जमीन थी जिसे गिरवी रखने के बाद आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो गई। बताते हैं कि भगवानदास शराबी प्रवत्ति का भी है। बुधवार तड़के लगभग चार बजे उसका अपनी मूकबधिर पत्नी 45 वर्षीय रामकली से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी के चलते गुस्से में आए भगवानदास ने रामकली की गर्दन पर फावड़े से ताबड़तोड़ प्रहार किए जिससे रामकली ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। भगवानदास के घर में शोर शराबा होने पर परिजन व आसपास के ग्रामीण पहुंच गए और उन्होंने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया मगर भगवानदास ने दरवाजा नही खोला इसके बाद परिजन ग्रामीणों के सहयोग से कमरे का जंगला तोड़कर अन्दर घुसे और अंदर का नजारा देख सभी के होश उड़ गए। बताते है कि परिजनों ने भगवानदास द्वारा अपनी पत्नी रामकली की हत्या की सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वारदात की जानकारी ली और शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस ने हत्यारे पति को हत्या में प्रयुक्त फावड़े के साथ मौके से ही हिरासत में ले लिया है। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने मौके पर पहुंचकर घटना की तहकीकात की। श्री वर्मा ने बताया कि मृतक के पुत्र के मुताबिक उसका पिता जमीन गिरवी रखने के बाद से अवसाद में था। इसी के चलते उसने मां की हत्या कर दी। इधर कुछ गांव वालों ने बताया कि हत्यारोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। तैश में आकर उसने पत्नी को काट डाला।