सहसवान

छात्राओं को दिया गया दहन और सिलाई का प्रशिक्षण

सहसवान(बदायूं) । डीपी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गहविज्ञान विभाग के तत्वाधान में प्रवक्ता रितु सिंह के निर्देशन में छात्राओं ने दहन परीक्षण व सिलाई द्वारा अपने कार्य को प्रगति दी।

प्राचार्या डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने छात्राओं के हुनर की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय ही सीखने का केन्द्र हुआ करता है। परिवार के बाद विद्यालय से ही बालक कुछ सीखता है। चीफ प्रॉक्टर डॉ एमके सिंह ने भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

इस मौके पर दिव्यांश सक्सेना, भूपेंद्र माहेश्वरी, ज्ञानेंद्र कश्यप, विनोद यादव, तृप्ति सक्सेना, डॉ नीलोफर, गुलनार जमील, सत्यपाल राव, नितिन माहेश्वरी, प्रभात सक्सेना, अक्षेशन शंखधार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!