उझानी(बदायूं)। बांके बिहारी कालेज में शनिवार को एलएलबी के छात्र छात्राओं में शासन द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत भाजपा नेताओं ने स्मार्ट फोन वितरित किए। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कहा कि योगी सरकार छात्र छात्राओं के हित में यह योजना चला रही है और विद्यार्थियों को भी चाहिए कि वह इसका उपयोग शिक्षा में तकनीकि महारत हासिल करने में इसका उपयोग करें।
कालेज परिसर में आयोजित एक समारोह में छात्र छात्राओं को शासन से मिले स्मार्ट फोनों का वितरण हुआ। मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश गुप्ता के अलावा पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, नवनिर्वाचित पालिका चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल ने शिक्षकों के साथ विधि स्नातक के विद्यार्थियों में स्मार्ट फोन वितरित किए। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने कहा कि योगी सरकार शिक्षा के साथ तकनीकि स्तर पर विद्यार्थियों को मजबूत करना चाहती है ताकि शिक्षा पूरी करने के बाद विद्यार्थी अपना अच्छा भविष्य बना सके। इस अवसर पर नोडल अधिकारी नवीन कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य अरूण कुमार, प्रवक्ता विक्रम सक्सेना, पंकज गुप्ता, रोमा गुप्ता आदि मौजूद रहे।