उझानी

हजरतगंज में मिली लाश कादरचौक के बंटी की थी, पड़ोस के युवक के साथ गया था दावत में

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव हजरतगंज में बुधवार को मिले युवक के शव की गुरूवार को शिनाख्त हो गई है। पीएम हाउस पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त कादरचौक निवासी बंटी के रूप में की है। इस मामले में पिता भगवानदास ने कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए बताया कि वह पड़ोसी के साथ दावत खाने बरेली गया था लेकिन लाश हजरतगंज में मिली जो सीधे तौर पर हत्या की आशंका को बल देता है। इधर एसएसपी ने पुलिस को मामले का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए है।

कादरचौक कस्बा निवासी भगवानदास अपने परिजनों के साथ गुरूवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे जहां मोरचरी में रखे एक युवक के शव की शिनाख्त अपने पुत्र बंटी के रूप में करते हुए बताया कि बंटी चार फरवरी को कस्बे के ही इन्द्रपाल राठौर के साथ दावत खाने बरेली गया था। पिता ने बताया कि बंटी घर तो न लौट सका लेकिन उसकी लाश जरूर घर तक पहुंच जाएगी। उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

इधर एसएसपी डा. ब्रजेश सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कोतवाली पुलिस को पूरे मामले का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए है वही फॉरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए है। यहां बताते चले कि बुधवार को गांव हजरतगंज में खून से लथपथ एक युवक का शव मिला था जिसके सीने मर्द और हाथ में बंटी गुदा था, शव की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को मोरचरी में रखवा दिया था। आज शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव का पीएम करा कर परिजनों को सौंप दी है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक नीरज मलिक ने बताया कि अभी उन्हें शिनाख्त तहरीर मिली और अभी पीएम रिपोर्ट भी नही मिली है। पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद उसके आधार पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!