लखनऊ। कोरोना महामारी को नियंत्रण में देख उत्तर प्रदेेश सरकार ने शनिवार तक बाजार खोलने के निर्देश जारी कर दिए है। अब सिर्फ रविवार को साप्ताहिक बंदी और कारोना कफ्र्यू लागू रहेगा।
आज उच्च स्तरीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कोरोना महामारी के नियंत्रण को देखते हुए अब शनिवार को भी बाजार खोलने की अनुमति दे दी है। अब बाजार सोमवार से शानिवार तक खुलेगे और रविवार को बंदी और कोेरोना कफ्र्यू लागू रहेगा। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने आज प्रदेश भर के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षक और अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कर सरकार के निर्णय तत्काल लागू कराने के निर्देश दिए है। शनिवार को बाजार खुलने की अनुमति पर व्यापारियों ने खुशी जताई है।
Up Namaste > Blog > उत्तर प्रदेश > अब सोमवार से शनिवार तक खुलेगे बाजार, रविवार रहेगी साप्ताहिक बंदी