उझानी(बदायूं)। नगर में ब्लाक कार्यालय के समीप बुधवार की रात तेज गति के ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटा समेत बहन और भतीजे को रौंद दिया जिसमें मां-बेटा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बहन और भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इलाज के लिए मासूम बच्चें को मेडीकल कालेज भेजा है। हादसे की सूचना पुलिस ने मृतक के परिजनों को दे दी है।
बताते हैं कि कुंवरगांव थाना क्षेत्र के गांव यूसुबनगर निवासी विजय सिंह पुत्र चंद्रकेश अपनी माँ ममता और बहन व भतीजे के साथ बाइक से बुधवार की रात नौ बजे के करीब बदायूं की ओर जा रहे थे। बताते हैं कि ब्लाक कार्यालय के सामने बाइपास की ओर से आ रहे तेज गति के ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटा समेत बहन और भतीजे को रौंद दिया जिसमें विजय और माँ ममता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक मय वाहन के मौके से भाग निकला। हादसे पर जुटे नागरिकों ने भीषण सड़क हादसा देखा तो उनके होश उड़ गए। नागरिकों ने हादसे की सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों को जीवित समझ कर इलाज के लिए मेडीकल कालेज भेज दिया।
मेडीकल कालेज में डाक्टरों ने विजय और उनकी माँ ममता को मृत घोषित कर दिया वही घायल का इलाज शुरू कर दिया। विजय अपनी माँ ममता के साथ उझानी में किसी शादी समारोह में शामिल होने आया था और वापस अपने गांव जाने के लिए निकला था कि हादसे का शिकार हो गया। बताते हैं कि पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक चालक को मय वाहन के पकड़ लिया है। हादसे के चश्मदीद बताते हैं कि ट्रक चालक ने कई और वाहनों एवं पैदल राहगीरों को भी रौंदने का प्रयास किया और फरार हो गया। हादसे की सूचना पुलिस ने मृतक विजय के परिजनों को दी तब परिजनों में चीत्कार मच गई और परिजन मेडीकल कालेज पहुंच गए। पुलिस ने दंपति के शवों को अपने कब्जें में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।