Uncategorized

साइबर अपराधियों ने फर्जी संदेश के जरिए सर्राफ से ठगे डेढ़ लाख रुपया

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के एक युवा सर्राफ से साइबर अपराधियों ने फर्जी संदेश के जरिए दो बार में डेढ़ लाख रुपया अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। ठगी का अहसास होने पर सर्राफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

नगर के मौहल्ला साहूकारा निवासी युवा सर्राफ प्रवीन मेमिया के अनुसार उसके मोबाइल पर साइबर अपराधी की कॉल आई और खुद को उसकी दुकान का ग्राहक बताते हुए कहा कि वह जेवर खरीदना चाहता है और इसके लिए वह सर्राफ के खाते में 50 हजार रुपया भेज रहा है। सर्राफ प्रवीन ने बताया कि कुछ देर बाद उसकी फिर कॉल आई और उसने विश्वास में लेकर कहा कि मेरी मां की तबीयत खराब हो गई है अतः वह रुपया वापस कर दें इस पर प्रवीन ने अपने खाते से पहली बार में लगभग 80 हजार रुपया साइबर अपराधी के खाते में भेज दिए।

युवा सर्राफ ने बताया कि कुछ देर बाद अपराधी की फिर कॉल आई और उसने कहा कि गलती से आपके खाते में हमारे 65 हजार रुपया पहुंच गए है उसे वापस कर दें जिस पर सर्राफ ने बिना सोचे समझे साइबर अपराधी के खाते में 65 हजार रुपया फिर भेज दिए। बताते हैं कि डेढ़ लाख रुपया गवांने के बाद सर्राफ को जब अपनी गलती समझ में आई तब उसके ठगे जाने का अहसास हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी। बताते हैं कि कोतवाली पुलिस ने उससे साइबर अपराधों के रोकथाम करने वाले नम्बर 1930 पर सूचना देने को कह दिया जिस पर युवा सर्राफ ने इस नम्बर पर पुलिस को सूचना दी। बताते हैं कि तमाम जागरूकता के बाद भी अनपढ़ तो अनपढ़ पढ़े लिखे लोग साइबर अपराध का शिकार हो रहे हैं। बताते हैं कि ठगे जाने के बाद अधिकांश पीड़ित चुप्पी साध लेते हैं जिससे साइबर अपराधियों के हौंसले बुलंद होते जा रहे है। जागरूक नागरिकों का कहना है कि आम आदमी जागरूक होने के बाद भी ठगों के झांसे में आ जाता हैं लेकिन पुलिस के पास पीड़ित द्वारा बताया गया फोन नम्बर होता है इसके बाद भी पुलिस साइबर अपराधियों तक नही पहुंच पाती है।

डेढ़ लाख रुपया ठगे जाने के बाबजूद शाम को भी अपराधी ने किया फोन
युवा सर्राफ से डेढ़ लाख रुपया ठगे जाने के बाद भी साइबर अपराधी का बुलंद हौसलें के साथ फोन सर्राफ के पास शाम लगभग चार बजे फिर आया और उसने सर्राफ से कहा कि मेरे दो लाख रुपया तुम्हारे खाते में पहुंच गए है जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपया उसके पास आ गया है शेष 50 हजार रुपया और भेज दें। बताते हैं कि जब सर्राफ ने उसकी हकीकत बताई तब उसने फोन काट दिया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!