जनपद बदायूं

डीएम ने निर्माणाधीन मिनी स्टेडियम का किया निरीक्षण

Up Namaste

बदायूं। शुक्रवार को जिलाधिकारी मनोज कुमार ने ग्राम बगरैन पहुंचकर निर्माणाधीन स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्वक एवं मानक के अनुसार किया जाए। बाउंड्री वॉल पर प्रकाश व्यवस्था की जाए। अवशेष निर्माण कार्य को पूर्ण करके समय से हस्तांत्रित किया जाए। मैदान का समतलीकरण कराकर ट्रैक बनाया जाए। थर्ड पार्टी से निर्माण कार्य का सत्यापन करा लिया जाए।

यू0पी0 प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0 के परियोजना प्रबन्धक ने अवगत कराया है कि बाउन्ड्रीबॉल प्लास्टर कार्य पूर्ण एवं मल्टीपरपज हॉल के आगे के भाग का स्लैव कार्य पूर्ण प्लास्टर प्रगति पर मल्टीपरपज हॉल का चिनाई कार्य ट्रस लेवल पर मुख्य भवन में पी०सी०सी० कार्य पूर्ण एवं मल्टीपरपज हॉल की सी०सी० का कार्य पूर्ण एवं ट्रर्स कार्य प्रगति पर रू0 218.50 लाख का यू0सी0 18 जुलाई 2022 एवं रू0 250.00 लाख का यू०सी० 06 दिसम्बर 2022 को प्रेषित किया जा चुका है। निर्माण कार्य में प्रयुक्त निर्माण सामग्री एवं कंकरीट क्यूब का परीक्षण लोक निर्माण विभाग बदायूं एवं बरेली की प्रयोगशाला से कराया गया है जिसकी रिपोर्ट संतोषजनक है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!