उत्तर प्रदेशराजनीति

सरकार गांव ,गरीब,महिलाओं ,किसानों और नौजवानों के हितों को रख रही है सर्वोपरिः केशव प्रसाद मौर्य

Up Namaste

लखनऊ। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आगरा के बमरौली गांव में ग्राम चौपाल लगाई और विकास योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत पंचायत सचिवालय का लोकार्पण किया। श्री मौर्य ने ग्रामीणों सीधे संवाद करते हुए कहा कि सरकार गांव ,गरीब,महिलाओं ,किसानों और नौजवानों के हितों को सर्वोपरि रखकर उनके आर्थिक शैक्षिक व सामाजिक उन्नयन के लिए कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा गांव का चहुंमुखी और बहुमुखी विकास किया जा रहा है। सोशल सेक्टर की योजनाओं के क्रियान्वयन में पूरी तत्परता बढ़ती जा रही है और ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए जिला और तहसील के चक्कर न लगाने पड़े ,इसके लिए सरकार जनता के द्वार जा रही है और इसी कड़ी में गांव की समस्या गांव में समाधान के नाम से पूरे प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार को ग्राम चौपालों का आयोजन किया जा रहा है ।उन्होंने कहा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार द्वारा संचालित हर योजना का भरपूर लाभ दिलाया जाएगा। किसी को भी निराश नहीं होने दिया जाए।

उन्होंने जनपद आगरा के ग्राम बमरौली में नवनिर्मित पंचायत सचिवालय का लोकार्पण कर ग्राम वासियों को समर्पित किया, साथ ही सचिवालय में पुस्तकालय, चिकित्सा व्यवस्था तथा अन्य योजनाओं के कक्षों का निरीक्षण किया।कहा यह सचिवालय ग्राम विकास केंद्र है। यहां से न केवल विकास योजनाओं की जानकारी मिलेगी, बल्कि ग्रामीण सुझाव व शिकायतें यहां दर्ज कर सकते हैं। श्री मौर्य ने ग्राम पंचायत बमरौली, विकासखंड बरौली अहीर में में कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा विभिन्न उत्पादों के बारे में महिलाओं से जानकारी प्राप्त की,साथ ही विभिन्न योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिया तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को सहायता राशि वितरित किया।
उन्होंने प्राप्त शिकायतों का त्वरित गति निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री श्री योगेंद्र उपाध्याय राज्यमंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति सांसद श्री राजकुमार चाहर तथा श्री गिरिराज सिंह कुशवाहा व जिला पंचायत अध्यक्ष डा. मंजू भदोरिया सहित विधायक गण, जनप्रतिनिधि व अधिकारी व कर्मचारी तथा

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!