बदायूं। जिले के उद्यैती थाना क्षेत्र में आज सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना पुलिस व आसपास गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव के शिनाख्त कराने के प्रयास आसपास गांवों के ग्रामीणों से किए लेकिन सफलता न मिल सकी। पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय भेजने के बाद उसकी शिनाख्त के प्रयास तेज कर दिए है। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है वही पुलिस हादसे की संभवना को भी नही नकार नही है।
बताते हैं कि थाना क्षेत्र में उघैती-इस्लामनगर रोड पर गांव चाचीपुर के समीप मंगलवार की रात गुजर रहे राहगीरों ग्रामीणों ने एक युवक का खून से लथपथ शव सड़क किनारे पड़ा देखा तो उनमें सनसनी फैल गई और थान पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने आसपास का मौका मुआयना करने के बाद शव की शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया। बताते हैं कि इस दौरान जुटे आसपास गांव के प्रधानों और ग्रामीण सुबह तक युवक की पहचान नही कर सके तब पुलिस ने शव को जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस का कहना हैं कि मृतक के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है तभी पीएम कराया जाएगा और शिनाख्त न होने पर नियमानुसार पीएम करा कर अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।