उत्तर प्रदेशजनपद बदायूं

हरदोई के अधिवक्ता की हत्या के विरोध में बदायूं के अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन, डीम को सौंपा ज्ञापन

बदायूं। जिला बार एशोसिएशन के बैनर तले हरदोई के अधिवक्ता की हत्या के विरोध में बदायूं के अधिवक्ताओं ने सोमवार को महाराणा प्रताप चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें अधिवक्ता के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दिए जाने और प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की गई है। इस अवसर पर महासचिव संदीप मिश्रा ने कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा और सम्मान से खिलबाड़ को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

सोमवार को जिला बार एशोसिएशन के अध्यक्ष योगेन्द्र पाल और महासचिव संदीप मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने हरदोई के वरिष्ठ अधिवक्ता कनिष्क महरोत्रा की निर्मम हत्या के विरोध में डीएम कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अधिवक्ताओं के हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी और अधिवक्ता के परिजनों को एक करोड़ रुपया का मुआवजा दिए जाने की आवाज को बुलंद किया। अधिवक्ताओं ने इस अवसर पर अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को जल्द से जल्द लागू करने की मांग प्रदेश के सीएम योगी से की गई। इस अवसर पर जिस प्रकार से पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं की हत्या और हमले हो रहे है यह एक चिंतनीय विषय है। श्री मिश्रा ने कहा कि हरदोई के अधिवक्ता की निर्मम हत्या से सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा और सम्मान से खिलबाड़ को बर्दाश्त नही किया जाएगा।

प्रदर्शन के बीच अधिवक्ताओं ने डीएम निधि श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम प्रदेश में लागू किए जाने की मांग प्रमुख रूप से थी ताकि अधिवक्ताओं के जीवन की रक्षा संभव हो सके। इस अवसर पर महासचिव संदीप मिश्रा ने डीएम निधि श्रीवास्तव को स्थानीय अधिवक्ताओं की समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया जिस पर डीएम ने हर संभव मदद का भरोसा दिया। प्रर्दशन के दौरान कुछ समय के जाम लग गया था। इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!