जनपद बदायूं

बदायूं के बिसौली में रविवार से लापता युवक का मिला शव, परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

बदायूं। जनपद के उपनगर बिसौली के रामलीला मैदान के मंच पर एक युवक का शव मिलने से नागरिकों में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कराने के बाद उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। युवक की मौत पर उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

नगर के रामलीला मैदान के मंच पर आज सुबह जब नागरिकों ने एक युवक के शव को पड़ा देखा तो उनमें सनसनी फैली गई। नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण करने के बाद उसकी शिनाख्त कराई जिस पर मृतक की शिनाख्त क्षेत्र के गांव कुंडौली निवासी उमेश वाल्मीकि पुत्र रामलाल वाल्मीकि के रूप में हुई जिस पर पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी तब वह रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि उमेश बिसौली नगर के ब्लूमिंग फ्लॉवर्स स्कूल में सफाई का कार्य करता था और रविवार की सुबह लगभग दस बजे घर से निकला और फिर वापस नही लौटा। परिजनों ने बताया कि वह उमेश की खोजबीन कर रहे थे कि उसके शव मिलने की सूचना उन्हें मिल गई।

युवक की मौत कैसे हुई और उसका शव रामलीला मैदान के मंच पर कैसे पहुंचा इस बारे में परिजन भी नही बता पा रहे है अलबत्ता कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई इसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हो जाएगा फिलहाल तो परिजनों ने मृतक के शव का पीएम कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को बुला लिया ताकि उसकी मौत के साक्ष्य मिल सके। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!