बदायूं। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की गई।
बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी कुंवर महाराज सिंह ने कहा की आगामी संगठन की दृष्टि से कई कार्यक्रम आए हुए हैं हम सबको संगठन द्वारा जो भी कार्यक्रम दिए गए हैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करने है। उन्होंने कहा कि 21 जून को योग दिवस, 23 जून को डा श्यामाप्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस, 25 जून लोकतंत्र सेनानी सम्मान, 6 जुलाई को पार्टी का स्थापना दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिलाध्यक्ष अशोक भारतीय ने बताया कि सभी कार्यक्रम बूथों पर सम्पन्न होने है सभी मण्डल अध्यक्ष अपने अपने मंडलो में सेक्टर स्तर पर योजना रचना बनाकर काम करें और जनपद के सभी 2557 बूथों पर कार्यक्रम सम्पन्न होना चाहिए। बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आर एस पाल, राजेस्वर पटेलएक्षेत्रीय मंत्री राजीव गुप्ता किसान मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राणाप्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष सुखदेव राठौर, भगवान सिंह मौर्य, गिरीशपाल सिंह, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, एम पी सिंह राजपूत, डा. अरुण प्रकाश, जिला मंत्री प्रभाशंकर वर्मा मोनिका गंगवार, रानी सिंह पुंडीरए कौशल शास्त्री, तेजपाल सागर डा. आशीष शर्मा अमित सिंह रीता वर्मा नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता शैलेंद्र शर्मा, धीरेंद्र सिंह, देवसिंह यादव, गगन राठी, लालू सिंह, निगमेशर मिश्रा, मयंक पाठक, सर्वेश शाक्य, राकेश शाक्य, राजीव तोमर, सेवाराम कश्यप आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > भाजपा ने बनाई कार्यक्रमों की रणनीति