उझानी, (बदायूं)। भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ किसान नेता सत्यवीर सिंह यादव ने एक बैैठक में फोटो पत्रकार राजीव पाल की मां के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कार्यकर्ताओं के साथ दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना ईश्वर से की।
बमनौसी स्थित कैम्प कार्यालय पर आयोजित शोक सभा में किसान नेता सत्यवीर सिंह यादव ने कहा कि परिवार का व्यक्ति जब संसार छोड़ कर जाता है तो परिजनों को उसका दुख सहना असहनीय हो जाता है। श्री यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से शांति हेतु प्रार्थना की और परिजनों को दुुख सहने की भी प्रार्थनाएं की। इस मौके पर आशीष यादव, आदेश यादव, चंद्रभान सैनी, प्रवेन्द्र, रवेन्द्र समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।