उझानी

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के नेता सत्यवीर सिंह यादव ने बमनौसी स्थित कैम्प कार्यालय पर एक कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मौजूद कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों को सबके कल्याण के लिए कार्य करते रहने की शपथ भी दिलाई।

कैम्प कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम भाकियू नेता सत्यवीर सिंह यादव ने ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यापर्ण किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा कि महात्मा गांधी ने देश की आजादी में जो योगदान दिया है उसे भुलाया नही जा सकता। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने भारत देश से ही नही वरन विदेशोें में फैल भेदभाव को भी समाप्त कराने के लिए संघर्ष किया। इस मौके पर संजीव सक्सेना, जय यादव, मनोज कुमार, प्रतीक, सूर्य यादव, अवधेश, दिव्यांश, सौरभ आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!