उझानी

उझानी में मिली अज्ञात युवक की खून से लथपथ लाश, हत्या या हादसा संदेह बरकरार

उझानी,(बदायूं)। नगर में दिल्ली हाइवे पर आज सुबह एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने पर वहां रहने वाले और राहगीरों में सनसनी फैल गई। लाश मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया मगर सफलता न मिल सकी। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत हत्या है या हादसा इस पर संदेह बरकरार बना हुआ है।

नगर के मौहल्ला गौतमपुरी की नई बस्ती के समीप दिल्ली हाइवे किनारे बजरी के बीच में पड़ी 25 वर्षीय युवक की खून से लथपथ लाश देख कर नागरिकों और हाइवे से गुजरने वाले राहगीरों में सनसनी फैल गई। नागरिकों ने लाश पड़ी होने की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृत युवक की शिनाख्त का प्रयास शुरू कर दिया लेकिन उसकी पहचान न हो सकी। पुलिस ने मृतक के शरीर की जामा तलाशी ली ताकि उसकी शिनाख्त हो जाए लेकिन उसके पास से पुलिस को केवल पॉजेब ही मिल पाई। पुलिस को युवक के जूते और घड़ी भी उसकी लाश के आसपास मिल पाई। युवक के शव की शिनाख्त न होने पर चर्चा होने लगी हो सकता है कि युवक की हत्या करने के बाद शव को उझानी में हाइवे पर फेंक दिया ताकि उसकी जल्द शिनाख्त न हो सके इसके अलावा संभावना व्यक्त की जा रही है हो सकता है कि युवक कही बाहर का रहने वाला हो और किसी वाहन के इंतजार में हाइवे किनारे खड़ा हो और किसी हादसे का शिकार बन गया हो।
युवक की लाश की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जें में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में जानकारी करने पर प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हादसे का लग रहा है और बाकी सारी हकीकत पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सामने आ जाएगी। घटनास्थल का सीओ उझानी ने निरीक्षण कर पुलिस से जानकारी ली। पुलिस ने अज्ञात युवक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!