जनपद बदायूं

ग्राम सभा की 205 वीघा भूमि, पर दबंगों के कब्जा मामला…. अनशन पर बैठे प्रदीप उपाध्याय के समर्थन में आए सीकरी के लोग

बिसौली(बदायूं) । 7वें दिन अनशन पर बैठे समाजसेवी प्रदीप उपाध्याय के समर्थन में गांव सीकरी के लोग भी आ गए हैं। उन्होंने लेखपाल का पुतला फूंका और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

आसफपुर विकासखण्ड के ग्राम सीकरी में ग्राम सभा 205 वीघा भूमि, जिस पर दबंगों का कब्जा है। इस भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए इसी गांव के प्रदीप उपाध्याय प्रयास में लगे हैं। उनके प्रयासों के चलते एसडीएम ज्योति शर्मा ने 112 वीघा भूमि की नीलामी कराकर पेशगी पर उठवा दी लेकिन यह भूमि भी आज तक कब्जा मुक्त नहीँ हुई।
आज सातवें दिन भी प्रदीप उपाध्याय ने तहसील में धरना दिया। इधर गांव सीकरी में दो दर्जन से अधिक गांव वालों ने लेखपाल का पुतला फूंका और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि लेखपाल अधिकारियों को गुमराह कर रहा है। चेतावनी दी कि यदि ग्राम सभा की जमीन को दबंगों से कब्जामुक्त नहीं कराया गया तो आंदोलन होगा। जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!