बदायूं। दातागंज क्षेत्र के उच्च प्राथमिक स्कूल डहरपुर की प्रधानाध्यापिका सीमा राजन का राज्य पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय को प्राइवेट के कांवेंट स्कूल जैसा माहौल बनाकर बेहतर शिक्षा छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराने पर उन्हें पुरस्कार दिया जाएगा। शिक्षिक दिवस पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सीमा राजन को सम्मानित करेंगे।
सरकारी को कांवेंट स्कूल की व्यवस्थाओं में बदलने का काम शिक्षिका सीमा राजन ने किया है और बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ योग शिक्षा और खेलकूद के लिए प्रोत्साहित करके उनमें संस्कार भरने का काम किया है। गंगा की कटरी वाली दातागंज तहसील के गांव में शिक्षा व्यवस्था को घर-घर तक पहुंचाने का काम किया है। विद्यालय को संवारने के लिए उन्होंने निजी खर्चे से विद्यालय की व्यवस्था में सुधार किया है। शासन के आदेश के बाद बीएसए डा. आनंद प्रकाश शर्मा ने उन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार को जाने के लिए तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।