उझानी,(बदायूं)। ब्लाक क्षेत्र के गांव वनगवां स्थित सत्योदय इंटर कालेज के हाईस्कूल के छात्र मनीष कुमार ने दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भी परीक्षा दी और आज जब अपना रिजल्ट देखा तो वह खुशी से झूम उठा। मनीष ने गणित में शत प्रतिशत अंक प्राप्त करने के साथ 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर कालेज में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। छात्र मनीष की इस सफलता पर प्रबंधक सतेन्द्र सिंह चैहान ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि उसने एक मिसाल कायम की है।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > उझानी > दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दी बोर्ड परीक्षा, गणित में प्राप्त किए शत-प्रतिशत अंक, परिवार में खुशी का माहौल
दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दी बोर्ड परीक्षा, गणित में प्राप्त किए शत-प्रतिशत अंक, परिवार में खुशी का माहौल
Pawan VermaJune 18, 2022
posted on