जनपद बदायूं

तीसरे दिन मिल सका गंगा में डूबे किशोर का शव, उसहैत क्षेत्र का है पूरा मामला

Up Namaste

बदायूं। उसहैत थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले गंगा में डूबे किशोर का शव घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर गंगा के किनारे मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। शव मिलने के बाद परिजनों में चीत्कार मची हुई है।

तीसरे दिन गोताखोरो ने पुलिस की मौजूदगी में गंगा में डूबे किशोर मंजेश की तलाश शुरू की और लगभग 2 किलोमीटर तक उसकी तलाश करते रहे इसी दौरान मंजेश का शव गंगा के किनारे अचानक मिल गया। शव मिलने के बाद गोताखोरों और पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। किशोर का शव मिलने से परिजनों में कोहराम और चीत्कार मचा हुआ है।

यहां बताते चलें कि उसे थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा जलालपुर निवासी राज्यपाल शाक्या का 9 साल का बेटा मंगेश 3 दिन पहले गर्मी के चलते पास में ही गंगा स्नान करने लीलानगला घाट गया था जहां वह स्नान करने के दौरान गहरे पानी में समा गया जिससे उसके साथ गए बच्चे घबराकर वापस गांव लौट आए और उन्होंने घटना का जिकर भी नहीं किया। बुधवार की शाम तक जब मंजेश घर नहीं पहुंचा तब उसकी तलाश शुरू हुई तब पता चला कि वह गंगा में डूब चुका है इसके बाद से परिजन ग्रामीण के सहयोग से गंगा में उसे तलाश कर रहे थे लेकिन दो दिन तक उसका शव न मिल सका और आज शुक्रवार को 2 किलोमीटर दूर उसका शव मिल गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!