बदायूं। शुक्रवार की शाम बदायूं के थाना उसावा क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें घर के अंदर रखी आतिशबाजी में विस्फोट होने से दो मंजिला मकान ढह गया जिसके परिणाम स्वरूप गृह स्वामी समेत दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो बच्चियों घायल हो गई। घायल बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल भेज पुलिस ने मलवा हटाने का काम शुरू कर दिया है इस मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका बनी हुई है। हादसे की सूचना पर एसपी डॉक्टर बृजेश सिंह, जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने घटनास्थल के निरीक्षण के बाद अस्पताल पहुंच घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश डॉक्टर को दिए और घटना की पूरी जानकारी ली।
उसावा थाना क्षेत्र के गांव नगरिया चिकन निवासी राहुल उर्फ उमेश पुत्र वीरपाल अपने घर में शादी विवाह में आतिशबाजी छोड़ने का काम करता है जिसके चलते उसके घर में बड़ी मात्रा में आतिशबाजी रखी रहती है। बताते हैं कि शुक्रवार की शाम घर के अंदर रखी आतिशबाजी में किसी तरीके से आग लग गई जिससे हुई जोरदार विस्फोट से दो मंजिल घर जमींदोज हो गया । बताते हैं कि हादसे से पूरा गांव दहल गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए तथा पुलिस को सूचना देने के बाद घर का मलवा हटाना शुरू किया जिसमें आतिशबाजी का काम करने वाले राहुल और उसके ही एक परिवार के युवक मनोज पुत्र श्रीपाल की मौके पर ही मौत हो गई ग्रामीणों ने दोनों के सब मलवे से बाहर निकाले।
बताते हैं कि हादसे में मनोज की बेटी मानवी और ओमेंद्र नामक ग्रामीण की बेटी आरुषि गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है। बताते हैं कि हादसे के बाद सूचना पर दातागंज का और एसडीएम मौके पर पहुंचे और उनके देखभाल में मकान का मलवा हटाने का काम शुरू किया गया मकान के मलबे में कई के दबे होने की आशंका जाहिर की जा रही है। हादसे की सूचना पर एसपी डॉक्टर बृजेश सिंह और जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और ग्रामीणों से पूरी जानकारी ली। इसके बाद दोनों अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायल बच्चियों का बेहतर इलाज का निर्देश दिया। एसएसपी डॉक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि मालवा हटाए जाने का काम चल रहा है और पुलिस तथा क्षेत्राधिकार दातागंज और एसडीएम मौके पर मौजूद हैं।