अपराधशहर

सम्पत्ति विवाद में हत्या: बदायूं में युवक की हत्या कर शव ठिकाने लगाने ले जा रहे चाचा भतीजा धरे गए

Up Namaste

बदायूं। शहर के मोहल्ला पटियाली सराय में संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद का खौफनाक मंजर सामने आया है जिसके तहत चाचा ने अपने सौतेले भाई की हत्या भतीजे के साथ कर दी और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए ले जाते वक्त रास्ते में पुलिस ने धर लिया।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर शव को पीएम के लिए भेजा है।

शहर के मोहल्ला पटियाली सराय स्थित नई सराय पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले राजू साहू ने दो शादियां की थी जिससे उसकी दोनों पत्नियों ने एक-एक पुत्र को जन्म दिया जिनके नाम सनी और गौतम साहू है। बताते हैं कि पिछले कुछ समय से सनी और गौतम साहू के बीच संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था और आए दिन दोनों के बीच मारपीट जैसी घटनाएं भी हो जाती थी। बताते हैं कि सनी ने अपने भतीजे सतीश साहू के साथ मिलकर गौतम साहू की हत्या कर दी।

बताते हैं कि शुक्रवार की देर शाम सनी और सतीश गौतम के शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने के लिए स्कूटी से ले जा रहे थे। बताते हैं कि किसी को शक न हो इसके लिए सनी ने शव को गठरी में बांध लिया और स्कूटी पर रखकर दातागंज रेलवे ट्रैक की ओर लेकर जाने लगे। बताते हैं कि वह दातागंज रेलवे क्रॉसिंग की ओर जा रहे थे इसी दौरान ग्रस्त कर रहे हैं चीता मोबाइल सिपाहियों की नजर गठरी पर पड़ी तब उन्होंने स्कूटी सवारों को रोकने का प्रयास किया लेकिन स्कूटी सवार चाचा भतीजे ने स्कूटी दौड़ा दी जब पुलिस ने दोनों का पीछा किया तब स्कूटी फिसल गई और पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। बताते हैं कि सिपाहियों ने जब गठरी को खुलवा कर देखा तब उसने युवक की लाश निकाली जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर सबको अपने कब्जे में लेने के बाद अधिकारियों और थाना पुलिस को सूचना दी तब मौके पर पहुंची पुलिस ने गौतम के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है पुलिस अब गिरफ्तार किए गए चाचा भतीजे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!