उझानी

मेंथा फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर की मशीन की चपेट में आकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला के हाइवे स्थित मेंथा आयल फैक्ट्री में बीती रात दर्दनाक हादसा हो गया। मशीन के बॉलर पर काम करते वक्त एक मजदूर अचानक मशीन में की मोटर की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई और किसी तरह से मशीन बंद कर मजदूर के शव को बाहर निकाला। शनिवार की सुबह परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव बुटला दौलत निवासी सरनाम सिंह का 25 साल का बेटा अनूप कुमार मेंथा फैक्ट्री में मजदूरी का काम करता है। बताते हैं कि शुक्रवार की देर रात अनूप मशीनों पर काम कर रहा था इसी दौरान उसकी शाल मोटर में फंस गई जिससे अनूप मोटर से जा चिपका और उसका शरीर कट गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फैक्ट्री में अचानक हुए इस हादसे से वहां काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई और फिर मजदूरों ने किसी तरह से मोटर को बंद कर अनूप के शव को बाहर निकाला। बताते हैं कि हादसे की सूचना पर फैक्ट्री का प्रबंधतंत्र मौके पर पहंुच गया। शनिवार की सुबह हादसे की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिससे मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मजदूर की मौत से परिजनों में कोहराम और चीत्कार मचा हुआ है।

मासूम बेटी के सिर से उठा पिता का साया
हादसे का शिकार बने मजदूर अनूप की एक मासूम बेटी है जिसके सिर से पिता का साया उठ चुका है। अनूप की मौत से उसकी पत्नी बदहवास सी हो गई है वही परिजनों की रूक-रूक उठ रही चीत्कार से ग्रामीणों की भी आंखे नम हो गई।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!