उझानीजनपद बदायूं

अतीत एक डरावना सपने जैसा और वर्तमान विकास की ऊंचाईयों परः अरूण सिंह

Up Namaste

बदायूं। भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत उझानी ब्लाक क्षेत्र के गांव हजरतगंज पहुंचे राज्यसभा सांसद अरूण सिंह ने कहा है कि भाजपा के गांव चलो अभियान के तहत कार्यकर्ताओं द्वारा पीएम मोदी और सीएम योगी की जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर बताया जा रहा है जिसे देश प्रदेश का नागरिक भाजपा की नीतियों और जन कल्याणकारी योजनाओं पर विश्वास करते हुए मोदी के साथ खड़े हैं। सांसद ने कहा कि अतीत डरावना सपना था जहां सिर्फ अपराध थे जबकि वर्तमान विकास की ऊंचाईयों की ओर तेजी से बढ़ रहा है।

गांव हजरतगंज के पंचायतघर में आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए राज्यसभा सांसद अरूण सिंह ने कहा कि वर्ष 2013 तक की सरकारें तुष्टीकरण की नीति अपना कर देश का बड़ा नुकसान करने में नही चूकते थे वही वर्ष 2014 से मोदी सरकार आने के बाद से यही भारत देश दस सालों में विश्व का सरताज बन चुका है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी ही भारत देश के एक मात्र ऐसे प्रधानमंत्री है जिन्हें विश्व के 21 देश सर्वोच्च सम्मान से विभूषित कर चुके हैं जिससे भारत का गौरव पूरे विश्व में लगातार बढ़ा है। सांसद सिंह ने वक्फ संसोधन बिल लागू होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे सबसे ज्यादा तकलीफ कांग्रेस और उसके सहयोगी दलो को है। उन्होंने कहा कि वर्ष 13 तक वक्फ की जमीने ताकतवर मुसलमान मात्र एक रुपया किराए पर हड़प लेते थे मगर हकीकत में जिसकी जमीन है वह अपनी जमीन दूसरे के पास देख कर मनमसोस कर रह जाता है। ऐसे मुसमान व्यक्ति को अपनी जमीन के लिए सबूत जुटाने पड़ते थे लेकिन वक्फ को सबूत देने की कोई जरूरत नही पड़ी ऐसी स्थिति में नरेन्द्र मोदी ने वक्फ संसोधन बिल लाकर गरीब मुसलमान विशेषकर पसमांदा मुसलमान को तरक्की के रास्ते खोल दिए है।

सांसद अरूण सिंह ने कहा कि विपक्षी दल के नेता वक्फ और जाति विशेष का नाम लेकर महापुरूषों की तुलना करते है लेकिन वह यह भूल जाते हैं कि महापुरूष एक जाति का नही बल्कि सम्पूर्ण समाज का होता है। उन्होंने आतंकी तहव्बुर राणा के भारत लाए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह नरेन्द्र मोदी और भारत की कूटनीति की जीत है लेकिन विपक्षी दल आतंकी में अपना वोट टटोल रहे है मगर अब इस आतंकी से मुम्बई में हुई निर्दोष लोगों की मौत का हिसाब चुकता किया जाएगा।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!