उझानी,(बदायूं)। नगर के बाइपास हाइवे स्थित मनकामेश्वर बाबा गंगाराम विराजमान मंदिर का बीती रात ताला तोड़ कर अंदर घुसे चोर मंदिर में रखी पांच पीतल की भारी आरतियां और कीमती पीतल के 11 घंटे चोरी कर ले गए। आज सुबह मंदिर का ताला टूटा देख पुजारी को चोरी की जानकारी हुई तब उसने पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी। इस मंदिर में एक हप्ता पूर्व में भी चोरों ने मंदिर का कीमती सामान चोरी कर लिया था मगर पुलिस है कि रिपोर्ट लिख कर कार्यवाही करने के बजाय क्रांइम कट्रोल में लगी हुई है।
मंदिर के पुजारी ऋषिपाल त्रिवेदी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि बीती रात किसी समय चोर मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए और मंदिर में रखी पीतल की भारी पांच आरतियां और कीमती 11 पीतल के घंटे चोरी कर ले गए। पुजारी ने बताया कि आरतियां और घंटों की कीमती हजारों रुपया की है। पुजारी ने तहरीर में लिखा है कि इससे पूर्व में 21 जून की रात चोर मंदिर की कुण्डी काट कर अंदर घुस गए और दानपात्र में रखे 21 सौ रुपया की नकदी के अलावा चांदी के कटोरी और चम्मच, पीतल के घंटा और अन्य सामान चोरी कर चुके है। पुजारी का कहना है कि इस चोरी की सूचना उन्होंने पुलिस को दे दी थी अगर पुलिस समय रहते चोरों को तलाशती तो मंदिर में एक हप्ता में दूसरी बार चोरी नही हो पाती। पुजारी ने पुलिस से दोनों बार हुई चोरियों की रिपोर्ट दर्ज कर चोरों को तलाशने और चोरी गए सामान को बरामद करने की मांग की है।