उझानी

पालिका प्रशासन एक जुलाई से वार्डो में चलाएगा टीकाकरण अभियान

उझानी,(बदायूं)। उझानी को कोरोना मुक्त बनाने के लिए पालिका प्रशासन एक जुलाई से प्रत्येक वार्ड मंे शिविर लगा कर टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेगा। पालिका प्रशासन पंजीकृत ठेला, पथ विक्रेता, रेहड़ी, खोमचा चलाने वालो को भी टीका लगवाएंगा।
पालिका के अधिशासी अधिकारी डा. डीके राय ने बताया कि एक जुुलाई से चलने वाले टीकाकरण अभियान की रणनीति बना ली गई है। उन्होंने बताया कि नगर के प्रत्येक वार्ड में स्वास्थ शिविर लगाया जाएगा जहां 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके नागरिकों को कोरोना का टीका लगवाया जाएगा ताकि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित न हो सके और उझानी कोरोना मुक्त बन सके।

Leave a Reply

error: Content is protected !!