उझानी

पालिकाध्यक्ष ने खेल मैदान में नवनिर्मित निर्माणों का किया शुभारंभ

उझानी,(बदायूं)। महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के खेल में मैदान में खिलाड़ियों व दर्शकों के बैठने के लिए सीमेंटेेट बैंचे और जगमगाती रोशनी के लिए लाइटों व शौचालय का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल और पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल ने नगर में कराएं गए विकास कार्यो से नागरिकों को अवगत कराया।
रविवार की देर शाम पालिकाध्यक्ष श्रीमती पूनम अग्रवाल व पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल उर्फ पप्पी भईया ने कालेज के खेल मैदान में बने शौचालय, सीमेंटिड बैंच व खेल मैदान में लगी लाइटो का फीता काटकर शुभारंभ कराया। इस दौरान चेयरपर्सन श्रीमती पूनम अग्रवाल, पूर्व राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल व ईओ डा. धीरेंद्र कुमार रॉय का स्वागत जय हिन्द वॉलीवाल के संरक्षक सुशील चन्द्र सक्सेना अध्यक्ष, प्रवीण शर्मा व जय हिन्द कि टीम ने फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर डा. नईमउद्दीन, पं. किशन चन्द्र शर्मा, करूणा सोलंकी, अरूण अग्रवाल, धीरेंद्र सोलंकी, रहमत, जमीर अहमद, ताहिर मास्टर, कमल गुप्ता, अजीत साहू, टेड़ामल अग्रवाल, मौहम्मद अजीम अंसारी, चांद मौहम्मद, इकबाल अहमद, अनुज मित्तल, विजय सक्सेना उर्फ कुक्कू समेत नगर के सभी सभासद मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!