बदायूं। जिले के थाना दातागंज क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को मां की गैर मौजूदगी में युवती को अकेले पाकर एक युवक ने उसे घर में घुस कर दबोच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती के शोर शराबे के दौरान पहुंची मां को देख कर आरोपी धमकाता हुआ भाग निकला और जब इसकी शिकायत करने युवती की मां आरोपी के घर पहुंची तब आरोपी के परिजनों ने उसकी भी पिटाई कर दी। मां की सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी पुलिस मां बेटी को कोतवाली लेकर पहुंची जहां मां की तहरीर पर आरोपी समेत छह परिजनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने युवती का मेडीकल परीक्षण कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को विद्याराम पुत्र प्रेमपाल ने एक घर में युवती को अकेले पाकर उस वक्त दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला जब युवती की मां समीप में ही अपने पशु बांधने के लिए गई थी। बताते हैं कि युवती के शोर शराबे के दौरान पहुंची मां ने देखा तब आरोपी मौके से भाग निकला। बताते हैं कि दुष्कर्म की वारदात की शिकायत करने जब मां आरोपी के घर पहुंची तब परिजनों ने उसकी सुनने के बजाय उसके साथ मारपीट शुरू कर दी जिसमें वह घायल हो गई।
पीड़िता की मां ने 112 पीआरवी पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और फिर जांच के बाद मां बेटी को लेकर कोतवाली आ गई जहां मां ने पुलिस को तहरीर दी और फिर पुलिस ने आरोपी समेत छह परिजनों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने युवती को मेडीकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।