उझानी

देशभक्ति का अनोखा जज्बा पैदा करती है स्काउटिंगः संजीव

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। उच्च प्राथमिक विद्यालय दहेमू में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समापन हो गया। बच्चों ने तंबुओं का शहर बसाया। स्काउट में सरदार भगत सिंह टोली और गाइड में मां सीता टोली आल ओवर चौंपियन रही। मुख्य अतिथि स्काउट संस्था के पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि स्काउटिंग बच्चों में देशभक्ति का जज्बा पैदा करती है। बच्चों दिग्भ्रमित न हों, मर्यादित जीवन से महान लक्ष्य को पाएं।

राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मनीष कुमार ने बच्चों को स्काउटिंग गुणों को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। जिला स्काउट प्रशिक्षण नंदराम शाक्य ने प्राकृतिक आपदाओं में स्वयं को तैयार रखने की ट्रेनिंग दी। स्काउट वर्ग में सदा भगत सिंह टोली प्रथम, महात्मा गांधी टोली द्वितीय, गाइड वर्ग में मां सीता कंपनी प्रथम, मीराबाई कंपनी द्वितीय स्थान पर है। जबकि ज्योतिबा फुले, महाराणा प्रताप, राधा, मां सरस्वती, रानी लक्ष्मीबाई कंपनी को सांत्वना पुरस्कार मिला।

इस अवसर पर बच्चों ने सुंदर रंगोली और झांकियां सजाईं। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विजयी दल-कंपनियों को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक संतोष उपाध्याय, विजय लक्ष्मी, सुशील त्रिवेदी जावेद सिद्दीकी, विजेंद्र सिंह, मनीष कुमार, अजय पाल, दुर्गा आदि मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!