उझानी(बदायूं)। सनातन में विशेष महत्व रखने वाली माघी पूर्णिमा पर कछला स्थित मां भागीरथी के तट पर जुटे लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा का पूजन अर्चन करने के बाद सामर्थ्यानुसार दान कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। गंगा तट पर श्रद्धालुओं ने भण्डारे, हवन, कथाओं का भी आयोजन किया। गंगा स्नान को लेकर उमड़ी भीड़ के कारण हाइवे पर घंटो जाम लगा रहा जिससे श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बुधवार को माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु अपने परिवारों के साथ कछला स्थित गंगा तट पर एक दिन पहले से ही पहंुचने लगे थे। बुधवार की तड़के बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां गंगा को नमन करते हुए गंगा स्नान का शुभारंभ कराया इसके बाद गंगा स्नान का सिलसिल अबाध गति से शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। देर शाम तक लाखों श्रद्ध़ालुओं के गंगा स्नान करने की बात कही जा रही है। गंगा स्नान करने के बाद तट के किनारे श्रद्धालुओं विशेष कर महिलाओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर सबके कल्याण की मनौती मांगी।
दान वाली माघी पूर्णिमाः श्रद्धालुओं ने किया दान पुण्य, कई श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर कराएं भण्डारे, कथा और हवन-यज्ञ
माघी पूर्णिमा पर दान का सबसे बड़ा महत्व माना जाता है इस दिन चावल, कपड़े, तिल, भोजन समेत अन्य वस्तुओं का दान सबसे बड़ा दान माना जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए गंगा मां के भक्तों ने तट पर भण्डारे कराएं, कथा और हवन यज्ञ आदि सम्पन्न करा कर आरती उतारने के बाद प्रसाद का वितरण किया वही आश्रमों में पहुंच कर विभिन्न वस्तुएं दान की।
लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण घंटो लगा जाम परेशान रहे बच्चें और महिलाएं
माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान के लिए उमड़े जन सैलाव के कारण गंगा तट मार्ग और हाइवे पर घंटों जाम लग गया जिससे घाट तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को जूझना पड़ा विशेष तौर पर बच्चों और महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
गंगा तट पर लगे मेले में महिलाओं और बच्चों ने जमकर की खरीदारी
माघी पूर्णिमा पर गंगा तट परिसर में लगे मेले में श्रद्धालुओं विशेषकर महिला एवं बच्चों ने जमकर खरीददारी की। महिलाओ ने अपने सौंदर्य प्रसाधन खरीदा वही वही बच्चों ने खेलों के लिए खिलौने आदि की खरीददारी की।