उझानी

विवाहिता ने खाया जहर, हुई मौत, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नही

उझानी, (बदायूं) । मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव सिकन्दराबाद में एक विवाहिता ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नही हुआ है। परिजन विवाहिता की हालत बिगड़ने पर उसे उझानी अस्पताल लेकर आए जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर शव को मोरचरी में रखवा दिया।
मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव सिकंदराबाद निवासी सोमेन्द्र कुमार की 24 वर्षीय पत्नी अंजलि ने आज किसी वक्त जहरीला पदार्थ खा लिया। जिस वक्त अंजलि ने जहर खाया उस वक्त उसका पति घर से बाहर था। बताते है कि शाम लगभग चार बजे अंजलि की हालत बिगड़ी तब परिजनों ने उससे जानकारी ली तब अंजलि ने बताया कि उसने जहर खा लिया है जिससे परिजनों के हाथ पांव फूल गए। बताते है कि परिजनों ने उसके पति सोमेन्द्र को बुलाया फिर 108 एम्बुलेंस को बुला कर उझानी अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए जहां डाक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। बताते है कि परिजन क एम्बुलेंस से उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने अंजलि को मृत घोषित कर उसके शव को मोरचरी में रखवा दिया। अंजलि की मौत से पति समेत अन्य परिजन अस्पताल में फूट फूट कर रोने लगे। मृतका ने जहर क्यों खाया इसका खुलासा नही हो पाया है अलबत्ता परिजन कह रहे हैं कि उनके परिवार में कभी कोई विवाद नही रहा है फिर भी अंजलि ने जहर खा लिया इससे वह हैरान है। इस मामले में अभी अंजलि के मायके पक्ष का कोई व्यक्ति अस्पताल पहुंचा है और न ही कोई तहरीर मुजरिया पुलिस को दी गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!