उझानी,(बदायूं)। यहां चल रही काबंर यात्रा के अंतिम रविवार को जल लेकर महादेव के जयघोष के साथ निकल रहे शिव भक्त काबंरियों की सेवा सत्कार के लिए नगर के समाजसेवी नागरिकों ने अपने दिल खोल दिए और जगह-जगह शिविर लगा कर शिव भक्तों को खाने-पीने की कमी नही होने दी।
नगर के समाजसेवी नागरिक बीती रात से ही कछला से लेकर उझानी तक और उझानी बाइपास से लेकर खाटू श्याम मंदिर तक गंगा जल लेकर गुजर रहे शिव भक्तों का खाने पीने का खासा ध्यान रख रहे थे। नागरिकों में कोई हवला खिला रहा था, तो काई पूरी सब्जी, खस्ता कचौरी मना-मना कर खिला रहा था वही अनेक युवक ऐसे थे जो दूध की ठंडाई पिला रहे थे ताकि शिव भक्तों का जोश बरकरार रह सके। समाजसेवी नागरिकों ने गंगा जल लेकर गुजर रहे बच्चों और युवतियों के लिए आइसक्रीम के भी शिविर लगाए और जमकर आइसक्रीम खिलाई। अनेक युवक ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी बाइकों कारों के जरिए उझानी से कछला तक पीने का पानी शिव भक्तों तक पहुंचाया। नगर के बरी बाइपास पर मनोकमना मंदिर के समीप समाजसेवी डा. रितेन्द्र यादव ने शिव भक्तों के खान-पान का विशेष ख्याल रखा और उन्हें बुला-बुला कर भोजन कराया। इस अवसर पर मठ मंदिर प्रमुख शिवम शर्मा, केपी सिंह, गुड्डू, जितेन्द्र यादव, जुल्फिकार, राहुल, संजीव और डा. पिंकी यादव ने शिव भक्तों की सेवा में कोई कोर कसर नही छोडी। इधर वयोवृद्ध हो चुके रमेश चंद्र उर्फ गट्टे लाला ने हर साल के भांति शिव भक्त काबंरियों को जलजीरा पिलवाया।