उझानी

सड़क हादसों में जल लेने जा रहे पीलीभीत का शिव भक्त घायल, दूसरे को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

उझानी,(बदायूं)। पीलीभीत से गंगा जल लेने स्कूटी से कछला आ रहा एक शिव भक्त वाहन बचाने के प्रयास में स्कूटी के फिसल जाने के परिणाम स्वरूप गंभीर रूप से घायल हो गया वही शाम के वक्त गंगाजल लेकर अपने घर लौट रहे एक शिव भक्त अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घायल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रैफर किया गया है।

जनपद पीलीभीत के मौहल्ला तुलाराम निकट सुनगढ़ी थाना निवासी रूम सिंह लोधी अपने अन्य मौहल्लावासियों के साथ स्कूटी से सोमवार को भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए जल लेने कछला जा रहे थे। आज दोपहर लगभग 12 बजे बदायूं रोड पर पैट्रोल पम्प के समीप किसी वाहन को बचाने के प्रयास में स्कूटी फिसल गई जिससे वह लहूलुहान हो गया। बताते हैं कि साथ चल रहे अन्य साथी उसे लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसकी प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी। दूसरा हादसा शाम चार बजे के करीब नगर के पुराने सिनेमा हाल के समीप हुआ। उझानी के मौहल्ला गद्दीटोला निवासी 30 वर्षीय राकेश पुत्र सुख्खी कछला से जल लेकर वापस लौट रहा था इस दौरान उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वह सिर के बल सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राकेश को उसके परिजन अस्पताल लाए जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!