जनपद बदायूं

चिकित्सक कार्य शैली में लाएं सुधार:सीडीओ

बदायूं। बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. प्रदीप वार्ष्णेय सहित अन्य चिकित्सकों के साथ जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की। सीडीओ ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अपने कार्य शैली में सुधार लाएं तथा स्वास्थ्य केन्दों में आने वाले मरीजों का समय से इलाज किया जाए।
कोविड वैक्सीन की सूची ग्रामवार तैयार करें जिससे पता चल सके कि टीकाकरण से कितने लोग वंचित हैं। टीकाकरण कार्य में ग्राम प्रधानां का भी सहयोग लिया जाये। ग्रामों में लगाये जा रहे टीकाकरण कैम्प में स्वास्थ्य टीम समय से पहुंचे और अधिक से अधिक टीकाकरण किया जा सके। टीकाकरण की मानीटरिंग प्रत्येक सप्ताह करें। गांव में कार्यरत एएनएम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री का औचक निरीक्षण कर देखें कि समय से पहुंचकर कार्य कर रही हैं या नहीं।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केन्द्रां में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता हर समय रहे, उपलब्ध दवाओं की सूची भी वॉल पेंटिंग कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जननी सुरक्षा योजना अन्तर्गत लाभार्थियों एवं आशाओं के भुगतान में तेजी लाई जाए। गर्भवती महिलाओं की समय से जांच, परीक्षण एवं एएलसी समय से कराया जाए। वीएचएनडी सेंशन की मॉनिट्रिंग में सुधार लाया जाए। अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराया जाए, कोई भी बेड खाली न रहे। जनपद में टीकाकरण की गति ठीक नहीं है, जिस पर उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड टीकाकरण से वंचित लोगों का टीकाकरण तेजी से किया जाए, कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहने पाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!