उसावाँ । थाना क्षेत्र के ग्राम मरौरी के पास पिकअप ने बुग्गी को टक्कर मार दी जिससे बुग्गी चला रहा बुजुर्ग व घोड़ा घायल हो गया , ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया जहां से जिला अस्पताल रैफर कर दिया , घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई ।
सोमवार को सुबह साढ़े छह बजे थाना क्षेत्र के ग्राम पचदियोरा निबासी नेत्रपाल 70 वर्ष पुत्र मनोहर अपनी बुग्गी लेकर उसावाँ आ रहे थे कि एमएफ स्टेट हाइवे पर ग्राम मरौरी के पास पिकअप ने बुग्गी में टक्कर मार दी जिससे बुग्गी सड़क से नीचे खंती में पलट गई , पिकअप की टक्कर से बुग्गी चला रहे बुजुर्ग नेत्रपाल गम्भीर रूपसे घायल हो गए मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर की सीएचसी पर भर्ती कराया जिसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया जहां पर घायल बुजुर्ग की मौत हो गई , पिकअप का ड्राइवर पिकअप को मौके पर छोड़कर भाग गया , थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम को भेजा है , पिकअप में दवाएं भरी हुई हैं ।
Up Namaste > Blog > जनपद बदायूं > पिकअप की टक्कर से बुग्गी खाई में गिरी, चालक और धोड़े की मौत