जनपद बदायूं

सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर अवैध प्लाटिंग की चारदीवारी पर चला बुलडोजर

Up Namaste

बदायूं। बदायूं बाइपास पर नगरीय क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराएं एवं बिना अभिलेखों के प्लाटिंग कर उस पर चारदीवारी बनबाने की शिकायत पर आज सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर चार दीवारी पर बुलडोजर चलवाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से प्लाटिंग कर लाखों के वारे के न्यारे करने वालो में हड़कम्प मचा हुआ है।

जिले भर में कई जगहों पर प्लाटिंग का काम चल रहा है। कॉलोनाइजर्स शहर के बाहर सस्ते में जमीन खरीदकर उन पर कॉलोनियां बनवा रहे हैं। इसके लिए प्लाटिंग करवाकर चहारदीवारी बनवा दी गई हैं। अधिकांश जगहों पर प्लाटिंग करने वालों के पास पूरे अभिलेख नहीं है। रसूख और पैसे के बल पर बिना विभागीय औपचारिकताएं पूरी किए ही प्लाटिंग का काम शुरू कर दिया गया है। अब जिला प्रशासन द्वारा अवैध प्लाटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नगर में भी एक दर्जन से अधिक जगहों पर रसूदखोर बिना नक्शा पास कराए फ्लाइटिंग करा रहे हैं। जिसमें कई सभासद सहित अधिकांश सत्ता पक्ष के नेता भी शामिल है।
बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार सिंह के निर्देश पर टीम बाईपास पहुंची। वहां पर टीम ने मौके पर मुआयना किया तो पाया कि अधिकांश लोगों द्वारा विभागीय औपचरिकताएं पूरी नहीं की गई हैं। इस पर टीम ने अवैध रूप से की जा रही प्लाटिंग के लिए बनाई गई चहारदीवारी को जेसीबी की मदद से तुड़वा दिया। चेतावनी दी कि अगर किसी ने बिना नक्शा पास कराए प्लाटिंग की तो संबंधित के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी की जाएगी। अब देखना यह है की यह कार्रवाई होती है या सत्ता पक्ष के दबाव में आकर टाय टाय फिस हो जाएगी?

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!