जनपद बदायूं

हिन्दी दिवस पर आयोजित कविता प्रतियोगिता में सचिन, कुनाल, नेहा ने मारी बाजी, पुरस्कृत

बिसौली,(बदायूं)। बिसौली के गांव सुजानपुर के संविलियन विद्यालय में हिन्दी दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर कविता सुनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह से प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में कक्षा आठ के सचिन एवं कुनाल ने प्रथम स्थान, कक्षा सात की नेहा न द्वितीय स्थान एवं कक्षा छः के सोनू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजयी छात्र छात्राओं को खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर हिन्दी अध्यापक सुरजेश शर्मा ने हिन्दी भाषा का महत्व बताते हुए कहा कि संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिन्दी को राजभाषा घोषित किया था। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापक साहू सावेन्द्र गुप्ता ने किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार मिश्रा प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, नीलम सक्सेना, साहू सावेन्द्र गुप्ता, सुरजेश शर्मा, मोहित कुमार, अनुदेशक छत्रपाल, मुंशी सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!