जनपद बदायूं

नशीला पदार्थ खिला कर ई रिक्शा और नकदी लूट कर ले गए बदमाश, चालक जिला अस्पताल में भर्ती

कुंवरगांव,(बदायूं)। सवारी बन कर ई रिक्शा बुक करके ले जा रहे बदमाशों ने रास्ते में चालक को नशीला पदार्थ खिला कर उसका ई रिक्शा, नकदी समेत मोबाइल लूट लिया और चालक को एक खेत में फेंक कर फरार हो गए। कई घंटों खेत में युवक को बेहोश पड़े देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। थाना पुलिस ई रिक्शा और उसे ले जाने वाले बदमाशों का कोई सुराग तक न लगा सकी है।

बताते है कि आधा दर्जन बदमाशों ने बदायूं शहर के दातागंज तिराहे से किसी गांव तक के लिए एक ई-रिक्शा बुक किया था और उसके बाद आंवला बदायूं रोड पर ले आए। बदमाशों ने पड़ौलिया से मोंगर को जाने वाले रास्ते पर ई रिक्शा चालक को कुछ खिला दिया जिससे वह बेहोश हो गया और फिर चालक को एक खेत में फेंकने के बाद बदमाशों ने ई-रिक्शा मोबाइल, और कुछ पैसे लूटकर ले गए। ई-रिक्शा चालक तीन घंटे तक नशे की हालत में खेत में पड़ा रहा जब राहगीरों ने युवक को खेत में पड़ा देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पीआरवी व थाना पुलिस को दी उधर खबर मिलते ही युवक के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए।
सूचना पर थाना प्रभारी विनोद कुमार वर्धन भी फोर्स लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए जिन्होंने घटना स्थल का मुआयना किया और युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताते है कि जिला अस्पताल में हल्का होश आने पर युवक ने अपना नाम नितिन पुत्र अवधेश निवासी अल्लापुर भोगी थाना उझानी बताया। युवक ने बताया कि चार पांच लोगों ने ई-रिक्शा बुक किया जिन्होंने एक ब्रेड और एक कोल्डड्रिंक पीने को दी उसके बाद उसे नशा हो गया उसके बाद उसके साथ क्या हुआ उसे कुछ पता नहीं।

वारदात के 24 घंटे बाद तक पुलिस लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों का कोई सुराग तक न लगा सकी है। थाना प्रभारी विनोद कुमार वर्धन का कहना है कि ई रिक्शा चालक अभी भी जिला अस्पताल में भर्ती है वह अभी कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।उनके ठीक होने के उपरांत उसके बयानों के आधार पर ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!