कुंवरगांव,(बदायूं)। 33 केवीए उपकेंद्र पर 12 सितंबर से विधुत समाधान सप्ताह में बुधवार को चार उपभोक्ताओं की समस्या को सुनकर तुरंत समाधान किया गया। समाधान सप्ताह के तहत मिलने वाली मीटर संबंधी, बिल संबंधी, समस्याओं का निदान किया जा रहा है।
बुधवार को शिविर के दौरान चार समस्याएं आई थी जिनको सुनकर चारों समस्याओं का तुरंत समाधान बिजली अधिकारियों ने कर दिया। इस मौके पर एसडीओ विक्रांत सैनी ,अवर अभियंता विकास कुमार, एसएसओ जापान सिंह मौजूद रहे ।