उझानी

हिन्दी है श्रेष्ठ संस्कारों की संजीवनी, : संजीव

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)।  आरती यादव टीसी यादव इंटर कॉलेज बसावनपुर में हिन्दी दिवस पर प्रखर बाल संस्कारशाला की ओर से शिक्षक और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। स्काउट के पूर्व जिला ट्रेनिंग कश्मिनर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि हिन्दी भाषा से शिष्टाचार का अद्भुत ज्ञान मिलता है। हिन्दी भाषा श्रेष्ठ संस्कारों की संजीवनी है। मातृभाषा से राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा होती है। हिन्दी संपूर्ण भारत की प्राण ऊर्जा है।

डायरेक्टर श्रीमती संतोष माहेश्वरी ने कहा कि राष्ट्र को समर्थ और सशक्त बनाने में हिन्दी भाषा का अतुलनीय योगदान है। प्रधानाचार्य दाताराम ने कहा कि अपनी मातृभाषा का प्रेम और सम्मान करें। मोहित यादव ने सभी का आभार व्यक्ति किया। इस मौके पर संजीव यादव, सूरजपाल राजपूत, राजकुमार कश्यप, प्रेमसिंह राजपूत, राघवेंद्र वर्मा, रूपाली यादव, कविता शर्मा, रजनी को सम्मानित किया गया।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!