उझानी

उझानी के स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया हिन्दी दिवस, प्रतियोगी किए गए पुरस्कृत

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के विभिन्न स्कूलों में हिन्दी दिवस की धूम रही। इस अवसर पर स्कूलों में कई तरह की प्रतियोगिताएं आायोजित की गई जिसमें अब्वल रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। वक्ताओं ने हिन्दी भाषा को देश की आत्मा बताते हुए कहा कि अनेकता को हिन्दी भाषा ने एक बनाया है।

एपीएस इंटरनेशलन स्कूल में हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी सप्ताह मनाया गया जो आज समापन हुआ। फैंसी ड्रेस, हिंदी भाषा पर कविताएं, नारा लेखन व नारा वाचन, अक्षरांकन प्रतियोगिता, कबीर व रहीम के दो वाचन, विभिन्न रस की कविताओं का वाचन, यक्ष-प्रश्न लघुनाटिका, वाद-विवाद एवं भाषण और कविता वाचन आदि प्रतियोगिताएं आहूत की गई। छात्र देव राजपूत ने वीर रस की कविता ’रानी पद्मिनी के आठ श्रृंगार’ जोशीले स्वर में सुना कर सबकों मंत्रमुग्ध कर दिया। हिन्दी सप्ताह के समापन विजयी प्रतिभागियों को प्रबंधक निलांशु अग्रवाल ने पुरस्कृत करते हुए कहा कि हिन्दी ही एकमात्र ऐसी भाषा है जो पूरे विश्व को एक सूत्र में पिरोने की क्षमता रखती है।

भदवार गर्ल्स इंटर कालेज में हिन्दी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई जिसमें भावना, अलिया, वैष्णवी, अनन्या ने पहला, खुशनूर, भावना, कोमल ने दूसरा और कीर्ति ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजयी छात्राओं को कालेज अध्यक्ष राजन मेंदीरत्ता तथा प्रधानाचार्य सुजाता माथुर ने पुरस्कृत किया साथ ही छात्राओं को हिन्दी के शब्दों का महत्व बताते हुए कहा कि हिन्दी भाषा दिलों में उतर कर हम सब को एकजुट करती है और हमें सत्मार्ग पर चलने की प्ररेणा देती है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!