कुंवरगांव (बदायूं)। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग लड़की को गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया लड़के के परिवार वाले चार दिन तक लड़की के पिता पर फैसले का दबाव बनाते रहे और जब लड़की का पिता न माना तो परिवार वाले धमकी पर उतर आए। नाबालिग के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
घटना छः सितंबर की ही जब लड़की का पिता घर पर नहीं था वह गांव में मजदूरी करने गया था जहां गांव का ही एक युवक लड़की को बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया। बताते है कि अपनी लड़की को भगा ले जाने की शिकायत लेकर पुलिस के पास गया मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की।
सोमवार को लड़की के पिता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वह भूमिहीन और गरीब व्यक्ति है गांव का ही एक युवक उसकी लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया जिसकी शिकायत जब लड़की के पिता थाना पुलिस से की थी। जिससे बौखला कर लड़के के परिवार वाले उसको जान मारने की धमकियां दे रहे हैं जबकि लडक़े पक्ष के लोग गौकशी के मुकदमों में वांछित है। लड़की के पिता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग एसएसपी से की है।