उझानी

मेडीकल कालेज से दवा लेकर लौटे युवक की कछला चौराहें पर हुई मौत

उझानी,(बदायूं)। सोमवार की देर शाम मेडीकल कालेज से दवा लेकर लौटे युवक की बस से उतरने के बाद कछला चौराहें पर मौत हो गई। युवक की मौत पर नागरिकों ने कछला चौकी पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के पास से मिले दवा के पर्चे के आधार पर शिनाख्त करा कर परिजनों को सूचना दी और शव को उझानी अस्पताल भेज दिया।

मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बितरोई निवासी सुम्मेरी का 25 वर्षीय पुत्र सत्यपाल सोमवार को अपने घर से दवा लेने मेडीकल कालेज गया था। बताते है कि सत्यपाल देर शाम कछला पहुंचा और अपने घर जाने के लिए कुछ कदम चला ही था कि अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई। युवक की राह चलते अचानक हुई मौत से नागरिकों में हड़कम्प मच गया और उन्होंने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक युवक की जामा तलाशी ली तो एक दवा का पर्चा मिल गया जिस पर सत्यपाल लिखा था। पुलिस ने चौराहें पर मौजूद नागरिकों से मृतक की शिनाख्त कराई जिस पर वह बितरोई निवासी निकला तब पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना देकर शव उझानी अस्पताल भेज दिया।
उझानी अस्पताल पहुंचे मृतक के भाई पूरन ने बताया कि सत्यपाल पिछले छह माह से टीबी का मरीज है जिसका इलाज मेडीकल कालेज में चल रहा था और आज वह दवा लेकर लौटा कि उसकी मौत हो गई। फिलहाल परिजन शव का पीएम कराने से इंकार कर रहे हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!