अपराधउझानीजनपद बदायूं

उझानी में दबंग युवकों ने सरे राह फायरिंग कर फैलाई दहशत, जांच में जुटी पुलिस

उझानी( बदायूं)। नगर के बिल्सी रोड इलाके की मुख्य सड़क पर कुछ युवकों ने सरे राह फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा कि बिल्सी रोड पर शनिवार की रात कुछ युवक मुख्य सड़क पर खड़े होकर आपस में बहस करते नजर आ रहे है, इन युवको में से एक युवक के हाथ में तमंचा है। बताते है कि युवको में आपस में बहस होती है और फिर कुछ देर बाद एक युवक तमंचे से हवाई फायर करता है।

बताते है तमंचाधारी युवक सड़क पर लोगों के आवागमन और वाहनों की आवाजाही की परवाह किए बगैर एक और फायर करता है। बताते है इस दौरान एक युवक आता है और फायरिंग करने वाले युवक को डांटते हुए मौके से भगाने का प्रयास करता है। बताते है कि इस दौरान मौके पर अफरा तफरी मच जाती है। युवको की दबंगई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आती है मगर फायरिंग करने वाले युवक की तलाश नही कर पाती है। इस मामले में जानकारी करने पर इंस्पेक्टर नीरज मलिक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!