उझानी(बदायूं)। खाद लेने इफ्को केन्द्र पर पहुंचे एक युवक को झांसे में लेकर उझानी अस्पताल लाने के बाद उससे एक हजार रुपया की ठगी कर ठग रफूचक्कर हो गया। ठग ने युवक को डाक्टर की गाड़ी का चालक बताया था। ठगी का शिकार बने युवक ने अस्पताल कर्मियों से सीसीटीवी फुटेज दिखाने की गुहार लगाई मगर अस्पताल कर्मियों ने साफ मना कर दिया तब युवक ने पुलिस को तहरीर देकर ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव पटपरागंज निवासी नीेलेश पुत्र मुलायम सिंह मंगलवार की सुबह खाद लेने के लिए नवीन मंडी समिति परिसर स्थित इफ्को केन्द्र पहुंचा और जब वह लाइन में लगा हुआ था इसी दौरान उसके पास एक युवक आया और उसे अपनी बातों में फंसाने के बाद खुद को उझानी अस्पताल के डाक्टर की गाड़ी का चालक बताया और कहा कि डाक्टर की गाड़ी इफ्को फैक्ट्री में लगी हुई है वह उसे कम कीमत पर आसानी से खाद दिलवा देगा। ठग की बातों में आए युवक उसे अपनी बाइक से लेकर उझानी अस्पताल पहुंचा। बताते हैं कि अस्पताल परिसर में ठग ने युवक से कहा कि डाक्टर अभी व्यस्त है और वह उसे एक हजार रुपया दे दें ताकि उसे खाद दिलवाई जा सके और फिर ठग युवक से एक हजार रुपया लेकर चंपत हो गया।
बताते हैं कि ठग काफी देकर युवक के पास नही आया तब उसे ठगे जाने का अहसास हुआ। उसने अस्पताल कर्मियों से भी पूछा मगर किसी ने कोई जबाब नही दिया। युवक ने अस्पताल कर्मियों से सीसीटीवी कैमरे की फुटेज दिखाने की गुहार अस्पताल कर्मियों से लगाई मगर अस्पताल कर्मियों ने फुटेज दिखाने से साफ मना कर दिया। युवक ने पुलिस को तहरीर देकर अपने साथ हुई ठगी की जानकारी दी और ठग को तलाश कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।