जनपद बदायूं

पिकअप-ईको की टक्कर में कार में लगी आग, चालक की जल कर दर्दनाक मौत, दरोगा सिपाही भी झुलसे

बदायूं। कादरचौक-उझानी मार्ग पर शनिवार की रात गांव ककोड़ा के समीप पिकअप लोडर और ईको में हुई टक्कर के बाद ईको कार पलट कर खाई में जा गिरी और उसमें आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि चालक बाहर न निकल सका और उसकी जल कर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार अन्य यात्रियों को समय रहते निकाल लिया लेकिन फंसे चालक को निकाल रहे थे तभी आग लग गई। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बताते हैं कि कार चला रहे उसहैत थाना क्षेत्र के गांव गौतरा पट्टी निवासी 32 वर्षीय ओमेन्द्र यादव पुत्र रामपाल अपनी ईको कार में कुछ यात्रियों के साथ शनिवार की रात आठ बजे के करीब उझानी की ओर आ रहा था इसी दौरान गांव ककोड़ा के समीप सामने से आ रहे पिकअप लोडर से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ईको कार मय यात्रियों के खाई में जा गिरी। बताते हैं कि हादसे की सूचना वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने कादरचौक पुलिस को दी जिस पर दरोगा अवधेश और सिपाही सहदेव समेत अन्य पुलिस कर्मी पहुंच गए।

बताते हैं कि पुलिस कर्मियों ने पलटी ईको कार में फंसे चार लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला ही था कि कार में सिलेण्डर में अचानक धमाके के साथ आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि पुलिस कर्मियों और अन्य यात्रियों ने चालक को निकालने का प्रयास किया तो वह भी झुलस गए। बताते हैं कि धमाके की आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और पुलिस कर्मियों की मदद करते हुए आग पर काबू पाने लगे। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया मगर चालक को नही बचा सके।

इस मामले में जानकारी करने पर थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह ने बताया कि चालक ओमेन्द्र यादव कार के स्टेरिंग में फंसा हुआ था जिसे मौजूद पुलिस कर्मी निकाल पाते कि सिलेण्डर धमाके के साथ फट गया और आग लग गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक की मौत की सूचना परिजनों को दे दी गई है और घायल पुलिस कर्मियों समेत अन्य को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!