जनपद बदायूं

हाइवे किनारे रखा खोखा रौंदते हुए पलटी कार, खोखा स्वामी गंभीर हालत में मेडीकल कालेज में भर्ती

Up Namaste

बदायूं। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में बरेली मथुरा हाइवे के गांव गिनौरा वाजिदपुर में हाइवे किनारे रखा खोखा तेज गति की कार ने रौंद दिया। खोखा को रौंदने के बाद कार खेत में लगे दरवाजे को तोड़ते हुए पलट गई जिसके परिणाम स्वरूप खोखा पर बैठा ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे पर जुटे ग्रामीणों को पास के ही मेडीकल कालेज में इलाज के लिए भर्ती कराया जबकि कार सवारों को पकड़ कर सिविल लाइन पुलिस के हवाले कर दिया।

मंगलवार की अपराह्न तीन बजे के करीब बरेली मथुरा हाइवे पर गांव गिनौरा वाजिदपुर में बदायूं की ओर से आ रही तेज गति की कार अचानक अनियंत्रित हो गई और हाइवे किनारे बने मंदिर की मठिया को टक्र मारते हुए पास में ही रखे खोखा को रौंद दिया और आगे खेत के दरवाजे से टकराते हुए पलट गई। इस हादसे में परचून का खोखा चला रहे गांव निवासी 50 वर्षीय बेंचेराम पुत्र बुलंदराम गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे पर जुटे ग्रामीणों ने कार पलट जाने के बाद उससे निकल कर भाग रहे चार युवकों को खेतों से पकड़ लिया और हादसे में गंभीर रूप से घायल बेंचेराम को लेकर समीप के ही मेडीकल कालेज पहुंचे जहां उसको इलाज के लिए भर्ती कराया। ग्रामीणों ने इस हादसे की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी और उसके आने पर चारों युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों की माने तो कार सवार चालक समेत नशे में थे और उनकी कार में शराब आदि की बोतलें भी थी।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!