बिसौली(बदायूं)। तहसील परिसर में अनुश्रवण समिति की बैठक में नवीन गौशालाओं के निर्माण के लिए भूमि के चिन्हांकन और गौवंशों के सरंक्षण पर मंथन किया गया। तहसीलदार ने इस मौके पर विभागीय अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीएम कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए तहसीलदार ने कहा कि आगामी 31 मार्च तक निराश्रित गोवंश के संरक्षण हेतु युद्धस्तर पर तैयारी हो जाना चाहिए। श्री सैनी ने कहा कि आवारा घूमने वाले सभी गोवंश गौशालाओं में होना चाहिए। बैठक में रिक्त क्लस्टर में भूमि का चिन्हांकन किया गया। इसके अलावा ग्राम सीकरी में प्रस्तावित गौशाला के लिए भूमि का चिन्हांकन, गोवंश के संरक्षण व उनके पोषित चारे आदि पर भी चर्चा हुई। बैठक में खंड विकास अधिकारी मुनब्बर खान, डिप्टी सीवीओ डा. केके त्यागी, डा. केके सारस्वत, डा. हिमांशु, सत्येन्द्र कुमार, रतनलाल आदि अधिकारी मौजूद रहे।